= बीते सोमवार को बरसाती गधेरे की जद में आकर मकान समेत बह गए थे पति पत्नी व बेटा
= एनडीआरएफ व पुलिस ने सर्च अभियान चला 200 मीटर दूर बरामद किए पति पत्नी के शव
= बेटे की तलाश में खोजबीन जारी
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बरसाती गधेरे में बहे पति पत्नी के शव बरामद कर लिए गए हैं। बेटे का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। खोजबीन जारी है। शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर स्वजनो को सौंप दिए गए हैं।
बीते 19 अक्टूबर को रामगढ़ ब्लॉक के हली हरतपा मोटर मार्ग पर स्थित झूतियां क्षेत्र में मोहन राम का आवासीय मकान बरसाती गधेरे में बह गया। गधेरे की जद में आकर मोहन राम (61) पुत्र हीरा राम तथा उसकी पत्नी जीवंती देवी (55) व 27 वर्षीय बेटा देवेंद्र भी लापता हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। गुरुवार को ध्वस्त मकान से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर मोहन राम का मिट्टी में दबा शव बरामद किया गया। बमुश्किल बाहर निकाला गया। कुछ दूर आगे उसकी पत्नी जीवंती का भी शव मिल गया। दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुत्र देवेंद्र का कुछ पता नहीं चल सका है एसआई नीरज चौहान के अनुसार खोजबीन अभियान जारी है काफी खोजबीन के बाद भी अभी देवेंद्र का पता नहीं लगा है।