= एसएसपी ने किया सिपाही सस्पेंड, बैठाई जांच
= आक्रोशित परिजनों ने शव घर के बाहर रख की नारेबाजी
= पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

काठगोदाम क्षेत्र में नस काटकर युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक की मौत पर रविवार को परिजन ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने घर के बाहर रखकर युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। सूचना पर एसपी सिटी हरबंस सिंह और एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा मौके पर पहुंचे। इस दौरान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने भी गुस्साए परिजन और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। करीब डेढ़ घंटे के बाद किसी तरह युवक का शव अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया।
देवलढूंगा काठगोदाम निवासी नरेंद्र कुमार (40) ने शराब के नशे में हाथ की नश काट दी थी। बेस अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी माया देवी और पिता खीमा राम ने आरोप लगाया कि पुलिस के एक सिपाही ने शनिवार को उसके बेटे को बाजार क्षेत्र में थप्पड़ जड़ दिया था। बेटे का अपराध बस इतना था कि उसने शराब पी रखी थी। आरोप है कि नरेंद्र कुमार जब घर पहुंचा तो पुलिस की पिटाई से आहत होने की बात बताई थी। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले को निराधार बताया था। मामले में देर रात एसएसपी पंकज भट्ट ने एक सिपाही को सस्पेंड करते हुए पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्रा को सौंप दी है।