= बेतालघाट के सुदूर थुआ ब्लॉक गांव में ग्रामीणों ने सुचारू की पेयजल आपूर्ति
= तीस से ज्यादा परिवार पिछले दस दिनों से झेल रहे थे परेशानी
(((हरीश कुमार/पंकज नेगी/भीम बिष्ट/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण अब खुद ही पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए हैं। बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर थुआ ब्लॉक क्षेत्र में ग्रामीणों ने जल स्रोत से गांव तक पाइपलाइन बिछा पानी की आपूर्ति सुचारू कर विभाग व सरकार को आईना दिखाया।
बेतालघाट के सुदूर थुआ ब्लॉक गांव में आपदा के बाद से पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर गई। बमुश्किल कुछ समय पेयजल व्यवस्था सुचारू रही पर दस दिन पूर्व एक बार फिर पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। कड़ाके की ठंड में ग्रामीणों को दूरदराज से पानी ढोना पड़ा ऐसे में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वही विवाह समारोह आदि होने के चलते और अधिक परेशानी उठानी पड़ रही थी। ऐसे में गांव के लोग खुद ही आगे आ गए। उन्होंने प्राकृतिक जल स्रोत से पाइप बिछा गांव तक पानी की आपूर्ति सुचारू की। ग्रामीणों के अनुसार कई बार आवाज उठाए जाने के बाद जब कोई सुनवाई न हुई तो खुद ही पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करनी पड़ी। इस दौरान किशोर कुमार, हरीश कुमार, खीमा नंद, गणेश चंद्र, गुड्डू अनिल कुमार आदि लोग व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। पेयजल व्यवस्था सुचारू होने पर गांव के करीब तीस से ज्यादा परिवारों ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने वालों का आभार जताया।