◾आधार कार्ड शिविर में पहुंचे ग्रामीण हुए निराश
◾तहसील परिसर में लगाया गया शिविर
◾दस से बारह बजे तक सर्वर कार्य न हो पाने से हुआ कार्य प्रभावित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तहसील परिसर में लगे आधार शिविर में आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे। सुबह के समय करीब दो घंटे सर्वर के कार्य न कर पाने से आधार कार्ड का कार्य प्रभावित रहा। बामुश्किल बारह बजे बाद कार्य शुरु हुआ। शाम तक 27 लोगों का आधार कार्ड पंजीकरण हो सका। कई लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को गरमपानी स्थित तहसील कोश्या कुटोली परिसर में आधार कार्ड शिविर लगा। सुबह से ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग शिविर में पहुंचे। सुबह दस से बारह बजे तक सर्वर के कार्य न करने से पंजीकरण का कार्य प्रभावित रहा। गांवो से पहुंचे लोग इंतजार करते रहे। बारह बजे बाद बामुश्किल पंजीकरण का कार्य शुरु हो सका। शिविर में आसपास के तमाम गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे। आधार कार्ड पंजीकरण करने वाले दीपक के अनुसार लगभग 27 लोगों का पंजीकरण किया गया। गांवो से पहुंचे लोगों का शाम तक पंजीकरण न होने से ग्रामीणों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जाने की मांग उठाई है।