= जौरासी के समीप आया विद्युत लाइन में फॉल्ट
= देर शाम बमुश्किल सुचारू हुई आपूर्ति
(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))
गरमपानी – खैरना बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों को कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जौरासी के समीप विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से आपूर्ति बाधित रही। देर शाम पांच घंटे बाद बमुश्किल आपूर्ति सुचारू हो सकी।
रविवार को बारिश के दौरान बाजार बाजार समेत सुयालबाडी, जौरासी, काकडी़घाट, नावली समेत आसपास के गांवों में विद्युत आपूर्ति चरमरा गई। विद्युत कर्मियों ने जौरासी के समीप आए फॉल्ट को दुरुस्त करने का प्रयास किया पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर ढाई बजे के आसपास ठप हुई विद्युत आपूर्ति देर शाम बमुश्किल सुचारू हो सकी। इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। मोबाइल खिलौने बन गए। देर शाम विद्युत लाइन में फॉल्ट को दूर करने के बाद करीब पांच घंटे बाद आपूर्ति बमुश्किल सुचारू हुई।