◼️कैंची धाम से तमाम पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मोटर मार्ग बदहाल
◼️ जगह-जगह गड्ढे व बड़ी बड़ी झाड़ियां बन रही दुर्घटना का सबब
◼️ खस्ताहाल मोटर मार्ग पर आवाजाही को कतराने लगे पर्यटक

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पर्यटन गतिविधि को गति देने के लिए तमाम दावे किए जाते हैं पर पर्यटक स्थलों तक पहुंचने वाले मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। पर्यटक बदहाल सड़कों पर जाना पसंद ही नहीं कर रहे जिस कारण पर्यटन व्यवसाय चौपट होने के कगार पर पहुंच गया है। गांवों के लोगों को भी आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कैंची धाम क्षेत्र से तल्ला व मल्ला रामगढ़, नथुआखान, मुक्तेश्वर आदि पर्यटक स्थलों को आवाजाही के लिए वर्षों पूर्व हली – हरतपा – रामगढ़ मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। उम्मीद थी कि पर्यटक इन रास्तों से पर्यटक स्थलों को आवाजाही कर सकेंगे वहीं अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के विकल्प के रूप में भी इस मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा पर विभागीय अनदेखी से मोटर मार्ग बदहाल हो चुका है। बड़े-बड़े गड्ढे मुसीबत का सबब बन चुके हैं वहीं मोटर मार्ग झाड़ियों से पटा पड़ा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। मोटर मार्ग के बदहाल होने से अब पर्यटक इस मोटर मार्ग पर आवाजाही करने से कतराने लगे हैं वही गांव के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है। उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।