पुलिस प्रशासन की टीम ने सिरसा सड़क का का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त को बताई थी ग्रामीणों ने समस्या
सड़क निर्माण की आड़ में पत्थर निकालें जाने का मामला
(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग से सटे सिरसा गांव में सड़क निर्माण की आड़ में पहाड़ी खदान का मामला जोर पकड़ते जा रहा है। मंडलायुक्त से शिकायत के बाद प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को भी मामले की विस्तार से जानकारी दी। दो टूक चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
शनिवार को तहसीलदार बरखा जलाल, राजस्व उपनिरीक्षक गौरव रावत तथा क्वारब चौकी इंचार्ज दलीप सिंह बिष्ट मय टीम हाईवे से सिरसा गांव को जोड़ने वाले निर्माणाधीन सड़क पर पहुंचे। पूर्व में मंडलायुक्त के खीनापानी दौरे के दौरान ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह हंयाकि को मामले की जानकारी दी थी।क्षबताया था कि सड़क निर्माण की आड़ में जगह-जगह पहाड़ी खदान किया जा रहा है पत्थर का सड़क निर्माण पर इस्तेमाल ना कर दूसरे क्षेत्रों को भेजा जा रहा है। बेतरतीब खदान से गांव खतरे की जद में आ गया है। मामले की गंभीरता को देख मंडलायुक्त ने एसडीएम विनोद कुमार को तत्काल मामले में जांच करने के निर्देश दिए। शनिवार को जांच को पहुंची टीम ने विस्तार निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग कार्य पूरे होने का दावा कर रहा है जबकि सड़क अब भी गांव से करीब आठ सौ मीटर दूर है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। इस दौरान कुबेर सिंह, चंदन सिंह,नारायण सिंह, कुंदन सिंह, आंनद सिह जीना, मदन जीना आदि मौजूद रहे।