खैरना क्षेत्र में बैंक के बाहर लगी भीड़। जिसने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ा दी।
गरमपानी: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। गांव में पूरी तरीके से संक्रमण पांव पसार चुका है। सोमवार को गरमपानी व आसपास के गांवों में करीब 64 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
संक्रमण की रफ्तार थामने को पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है पर संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार गरमपानी तथा आसपास के गांवों में कुल 64 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश पंत के अनुसार मल्ला बरधौ में 23, नैनीचैक में 22, गरमपानी में 7 तथा बुधलाकोट में लोग चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने का कार्य तेज कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के अनुसार गांवो की मॉनिटरिंग भी तेज कर दी गई है।