= तमाम समस्याओं से जूझ रहा गरमपानी खैरना बाजार
= क्षेत्रवासी कई बार उठा चुके आवाज पर नहीं हुई सुनवाई
= नवनिर्वाचित विधायक सरिता आर्या से काफी है उम्मीद
(((हरीश चंद्र/पंकज भट्ट/हरीश कुमार/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बसे करीब दो किलोमीटर लंबे गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में समस्याएं जस की तस है जिससे क्षेत्र के लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई ना हो सकी। क्षेत्रवासियों को अब नवनिर्वाचित विधायक सरिता आर्या से समस्याओं के समाधान की उम्मीद है।
हाईवे पर स्थित बाजार क्षेत्र में दिनोंदिन आबादी बढ़ती ही जा रही है। टचिंग ग्राउंड की व्यवस्था ना होने से क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है क्षेत्रवासियों के कई बार टंचिग ग्राउंड बनाए जाने की मांग के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो सकी वहीं नौनिहाल भी एक आदत खेल मैदान को तरस रहे हैं। लंबे समय से लोग क्षेत्र में गैस गोदाम में स्थापित किए जाने की मांग उठा चुके हैं। लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर है। वर्षों से क्षेत्र में मात्र एक ही पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है कई बार शिप्रा नदी से पंपिंग पेयजल योजना निर्माण की मांग उठाई गई पर जिम्मेदार सुध नहीं ले सके। अक्टूबर में नदी के वेग ने भारी तबाही मचाई पर बाढ़ सुरक्षा के नाम पर कुछ भी ना हो सका। स्थानीय लोगों ने अब नवनिर्वाचित विधायक सरिता आर्या से समस्याओं के निस्तारण की उम्मीद जताई है। स्थानीय पूरन लाल साह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, नीरज जलाल, दीपक बिष्ट, फिरोज अहमद,भीम बिष्ट, भरत बोहरा, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, नंदन सिंह, भैरव नैनवाल आदि लोगों का कहना है कि नवनिर्वाचित विधायक के सामने भी मांगों को पूरजोर ढंग से रखा जाएगा। उम्मीद जताई है कि नवनिर्वाचित विधायक सरिता आर्या गंभीरता से समस्याओं का समाधान करेंगी।