🔳 अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने की कार्यकाल की सराहना
🔳 प्रवक्ता ने भी सभी से मिले सहयोग पर व्यक्त किया आभार
🔳 जीआइसी कुंवरपुर, गौलापार में दी सेवा
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव निवासी शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षकों व क्षेत्रवासियों ने सादे समारोह में शिक्षक को सम्मानित किया। कार्यस्थल में उनके सहयोग की सराहना की गई।
राजकीय इंटर कॉलेज कुंवरपुर, गौलापार में बतौर विज्ञान विषय के प्रवक्ता पद पर तैनात धनियाकोट निवासी मोहन सिंह मेहरा के सेवानिवृत्त होने पर हुए समारोह में प्रवक्ता को सम्मानित किया गया। मोहन सिंह मेहरा ने शिक्षकों व अभिभावकों व विद्यार्थियों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों व क्षेत्रवासियों तथा अभिभावकों ने प्रवक्ता के कार्यो की सराहना की। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा व कांग्रेसी नेता पुष्कर सिंह पनौरा ने भी प्रवक्ता मोहन सिंह को सम्मानित किया।