= दस घायल, दो इलाज के लिए भेज हायर सेंटर
= आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

(((नैनीताल से तनुजा बिष्ट की रिपोर्ट)))

नैनीताल में हिट एंड रन का केस सामने आया है। गाड़ी की तेज रफ्तार हादसे में दस लोग घायल हुए हैं सभी को नैनीताल के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन खतरे को देखते हुए दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी रैफर कर दिया है। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं और आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वाक्य सुबह 11 बजे के आसपास का है जब हाई कोर्ट की तरफ से आ रही यूपी नंबर की कार ने चीना बाबा चौराहे से लोगों को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार में आगे निकली जिसके बाद नैनीताल क्लब चौराहा और रॉयल होटल तक दस लोगों को घायल करते हुए सड़क किनारे खड़े वाहनों को तोड़ते हुए पहुंच गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया और डॉक्टरों द्वारा इलाज दिया गया। इस दौरान किसी तरह लोगों ने इसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक अमित बहुगुणा और परवेज नशे की हालत में थे जिसमें अमित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं परवेज फरार होने में कामयाब हो गया है। प्रत्यक्षदर्शी भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कार चालक तेज रफ्तार में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा उस वक्त कई लोग सड़क पर आ जा रहे थे, भूपेंद्र ने बताया कि इसको रोकने का प्रयास किया लेकिन रुकने के बजाय और तेजी से आगे बढ़ा जिसमें इस व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे खड़ी मोटर साइकिलों को भी टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया, वही कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने कहा कि घटना के बाद गाड़ी और चालक को हिरासत में ले लिए है और शराब पीना होना प्रतीत हो रहा है तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।