कई जगह हो रहा भूधंसाव, दुर्घटना का खतरा दोगुना
तीन वर्ष में ही जवाब देने लगा है राष्ट्रीय राजमार्ग
मदन सुयाल/कुबेर जीना की रिपोर्ट
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जगह-जगह खस्ताहाल होने से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। खैरना से काकडी़घाट तक जगह-जगह हाईवे गुणवत्ता विहीन कार्यों के चलते जवाब दे गया है। बावजूद कोई सुध लेने वाला नहीं है।
खैरना से काकडीघाट तक तीन वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से राजमार्ग में चौड़ीकरण का कार्य किया गया पर वर्तमान में राजमार्ग की हालत दयनीय हो चुकी है। गुणवत्ता के अभाव में सुरक्षा दीवारें खस्ताहाल हो चुकी हैं। राजमार्ग के बीचोबीच कई जगह दरारे तक गहरा गई हैं।कई कलमठ टूटने के कगार पर हैं बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है।
राजमार्ग के बीचोंबीच कई जगह गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कई बार लोग बदहाल राजमार्ग को दुरुस्त करने की आवाज उठा चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। करोड़ों रुपया खर्च कर सरकार ने राजमार्ग को चौड़ीकरण के लिए स्वीकृति दी पर सरकारी धन की बर्बादी कर गुणवत्ता विहीन कार्य करा दिए गए। जिसका नतीजा यह है कि राजमार्ग कुछ सालों में ही खस्ताहाल होता जा रहा है। राजमार्ग को चौड़ीकरण कर कर इतिश्री कर ली गई है पर रखरखाव की जहमत नहीं उठाई जा रही जिससे राजमार्ग खस्ताहाल होता जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जगह-जगह दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है हाईवे पर गड्ढे दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे हैं पर कोई सुध लेवा नहीं है। लोगो ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द हाईवे को दुरुस्त नहीं किया गया तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।