= हाईवे पर गड्ढे में रपट कर कई बाइक सवार चोटिल
= जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहा एनएच विभाग
= क्षेत्रवासियों ने लगाया उपेक्षा का आरोप
(((हरीश चंद्र/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र में हाईवे बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। कई बाइक सवार रपटकर चोटिल हो चुके हैं। दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ गया है। कई बार गड्ढे में वाहन फंसने से जाम भी लग रहा है।
बीते माह मूसलाधार बारिश से कैंची धाम क्षेत्र में साईं कुटिया के समीप बरसाती नाले के उफान में आने से हाईवे जर्जर हालत में पहुंच गया था। बमुश्किल मलवा हटाकर यातायात सुचारु किया गया पर अब हाईवे पर गड्ढा बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। कई बार वाहन फंस रहे हैं वहीं वाहनों के चेंबर भी टकरा रहे हैं जिससे वाहनो में तकनीकी खराबी भी आ जा रही है। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल हो रहे हैं बावजूद एनएच विभाग को कोई लेना देना नहीं है। कई बार हाईवे को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द हाईवे को दुरुस्त नहीं किया गया तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।