🔳फार्मासिस्ट व चिकित्सकों पर है साफ सफाई का जिम्मा 🔳मरीजों की सेवा के साथ झाड़ू पोंछा करना बना मजबूरी

🔳सुबह अस्पताल का ताला खोलने से शुरु हो जाती है डूयूटी
🔳पर्यावरण मित्र व वार्ड ब्वाय की कमी से दोहरी जिम्मेदारी निभाना मजबूरी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवों में स्थित अस्पतालों में सुविधाओं का अकाल पड़ चुका है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गांवों के बाशिंदों को दूर दराज रुख करने को मजबूर है। वहीं अस्पतालों में समुचित कर्मियों की तैनाती न होने से चिकित्सक व फार्मासिस्टों के उपर मरीजों की सेवा के साथ ही अस्पतालों की साफ सफाई की दोहरी जिम्मेदारी भी है। पर्यावरण मित्र व वार्ड ब्वाय की लंबे समय से तैनाती न होने से अस्पताल का ताला खोलने, साफ सफाई करने समेत कई कार्य चिकित्सक व फार्मासिस्ट ही कर रहे हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार सीएचसी व पीएचसी में पद रिक्त होने से बामुश्किल कार्य संचालित करवाया जा रहा है।गांवो में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के खूब ढोल पीटे जाते हैं पर स्थित एकदम उलट है। सुविधाएं तो दूर समुचित चिकित्सकों की तैनाती तक नहीं है। बेतालघाट ब्लॉक की 75 ग्राम पंचायतों में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ तक नहीं है। चिकित्सकों के पहाड़ में न रुक पाने पर तमाम सवाल उठते हैं पर समाधान नहीं हो पाते। बदहाल व्यवस्था पर धरती के भगवान पहाड़ में रुके भी तो रुके कैसे। चिकित्सकों व फार्मासिस्टों को मरीजों की सेवा के साथ तमाम कार्य करने का अतिरिक्त बोझ है ऐसे में मोहभंग होना लाजिमी है। बेतालघाट ब्लॉक के पीएचसी ऊंचाकोट, कालाखेत, सिमलखा, दनखोरी तथा धनियाकोट में पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से एक अदद पर्यावरण मित्र की तैनाती नहीं हो सकी है। कालाखेत, दनखोरी, तथा ऊंचाकोट अस्पताल में तो वार्ड भी तैनात नहीं है। ऐसे में अस्पताल में तैनात चिकित्सक व फार्मासिस्ट ही रोजाना सुबह अस्पताल का ताला खोल साफ सफाई में जुट जाते हैं। और फिर मरीजों की नब्ज टटोली जाती है। सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट में भी पर्यावरण मित्र का एक एक पद रिक्त हैं जबकि वार्ड ब्वाय के चार – चार पद रिक्त पड़े हैं। गांवो में स्थित अस्पतालों की अनदेखी पर पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने गहरी नाराजगी जताई है। इधर चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार पदों के रिक्त होने से दोहरी जिम्मेदारी निभाना मजबूरी है। उच्चाधिकारियों को रिक्त पड़े पदों की सूचना भेजी जा चुकी है।