◾गरमपानी के बाद अब उपराडी़ के व्यापारी व बजीना के चालक के फोटो का इस्तेमाल कर की गई पैसे की मांग
◾ देर रात कई लोगों के व्हाट्सएप पर दौड़े मैसेज
◾ सतर्कता आई काम लोग ठगी से बचें
◾पुलिस ने की लेनदेन से पहले दूरभाष पर पुष्टि की अपील
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी ठगी में नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही गरमपानी के व्यापारी के फोटो का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे मांगने का मामला शांत भी नहीं हो सका था कि अब रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर उपराडी़ व बजीना क्षेत्र के लोगो के व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर कई लोगो से पैसे की डिमांड की गई हालांकि सतर्कता से कई लोग ठगी से बच गए। पुलिस ने लोगों से विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया है।
साइबर अपराध तेजी से पांव पसार रहा है। लोगों के जागरूक होने के बाद साइबर अपराध से जुड़े अपराधी नए-नए तरीके इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही गरमपानी क्षेत्र के व्यापारी ललित मोहन पांडे का व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे की डिमांड की गई हालांकि लोग ठगी का शिकार होने से बच गए अभी मामला शांत भी नहीं हो सका था कि एक बार फिर शनिवार देर रात उपराडी़ क्षेत्र के रेस्टोरेंट व्यवसाई ललित बिष्ट तथा बजीना के मोहन देव की प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल के जरिए लोगों से मुसीबत में होने का हवाला दे पैसे की मांग की गई। पुलिस के लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने से लोग ठगी से बच गए। पैसे ना डालने पर साइबर अपराधी ने एकाएक व्हाट्सएप प्रोफाइल से ललित बिष्ट का फोटो हटा दिया। वही ललित बिष्ट व मोहन देव ने भी लोगों से पैसे ना भेजने की अपील की। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने लोगों से विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया है कहीं भी लेनदेन से पहले संबंधित व्यक्ति से दूरभाष पर वार्ता करने व मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया है।