🔳विजेता टीम के उमेद ने ठोंके नाबाद 192 रन
🔳एकतरफा मुकाबले में देवलीखेत मझेडा़ की टीम को दी शिकस्त
🔳विजेता टीम ने खड़ा किया चैम्पियनशिप का सबसे बड़ा स्कोर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती चापड़ क्षेत्र में खेली जा रही क्रिकेट चैंपियनशिप में बीडीएससी चापड़ बी टीम के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने निर्धारित 12 ओवर में 273 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। विजेता टीम ने एकतरफा मुकाबले में विपक्षी टीम को 153 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। नाबाद 192 रन बनाने वाले उमेद मैन ऑफ द मैच चुने गए।
मंगलवार को चापड़ के खेल मैदान में खेली जा रही क्रिकेट चैंपियनशिप में खेल प्रेमियों को शानदार खेल देखने को मिला। सुबह बीडीएससी चापड़ बी तथा देवलीखेत मझेडा़ के बीच मुकाबला हुआ। बीडीएससी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बीडीएससी के सलामी बल्लेबाज उमेद व रामेश्वर ने शुरुवात से ही जोरदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अनगिनत चौके व छक्के की मदद से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने निर्धारित 12 ओवर में 273 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। उमेद ने 192 रन की आतिशी पारी खेली जबकि रामेश्वर ने भी 70 रन बनाए। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवलीखेत की टीम निर्धारित ओवरों में महज 120 रन बनाकर आउट हो गई। बीडीएससी की टीम ने मुकाबला 153 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। उमेद ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। शानदार प्रदर्शन पर उमेद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आसपास के गांवों से भी मैच का लुत्फ उठाने खेलप्रेमी खेल मैदान पहुंचे। आयोजन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने बीडीएससी बी टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।