जेसीबी मशीन से हटाया जा सका मलबा
◼️ आवाजाही सुचारू होने के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस
◼️ रातीघाट क्षेत्र में भी हाईवे पर गिरा भारी-भरकम बोल्डर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी के समीप पहाडी़ से एकाएक भूस्खलन होने से मलबा व पत्थर हाईवे तक पहुंच गए। संयोगवश कोई वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया जा सका तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।
शुक्रवार मध्य रात्रि से शुरू हुई बारिश दोपहर में थम गई। बारिश थमने के बाद धूप निकलने से एकाएक जौरासी के समीप हाईवे से सटी पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। मलबा व पत्थर हाईवे तक पहुंच गए। गनीमत रही कि कोई वाहन चपेट में नहीं आया काफी देर तक आवाजाही ठप हो गई। एनएच कर्मी जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया तब जाकर यातायात सुचारू हुआ। यातायात सुचारू होने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। रातीघाट क्षेत्र में भी पहाड़ी से भारी भरकम बोलडर हाईवे के बीचो बीच आ गिरा। गनीमत रही कि कोई वाहन व दुकान स्वामी चपेट में नहीं आया।