◼️ एकएक कर की गई पचास बिमार लोगो की जांच, बांटी दवाएं
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
*समीपवर्ती टूनाकोट गांव में एक के बाद एक ग्रामीण के बीमार पड़ने से स्वास्थ्य विभाग की टीम सख्ते में आ गई। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की। चिकित्सकों के अनुसार मौसम बदलाव के कारण अधिकांश ग्रामीण बीमार है। दावा किया है की लगातार निगरानी रखी जाएगी।रिची भुजान मोटर मार्ग पर स्थित टूनाकोट गांव के वाशिंदे पिछले कुछ दिनों से बुखार, सर्दी और खांसी की चपेट में है। गांव में रहने वाले प्रत्येक परिवार के दो से तीन सदस्य पस्त पड़े हैं। उपचार के लिए रानीखेत व गरमपानी को रुख कर रहे हैं। बुधवार को स्थानीय सुनील मेहरा ने गांव में शिविर लगाने की पुरजोर मांग उठाई साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना दी। हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को गांव पहुंची। डा. अंशुल सिरोही व डा. प्रज्ञा पंत, डा. भारत सिंह की अगुवाई में पहुंची विभागीय टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर लगाया। एक के बाद एक करीब पचास से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। अधिकांश ग्रामीण बुखार, सर्दी जुखाम से ग्रसित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को दवाइयां वितरित की साथ ही विशेष एहतियात बरतने की अपील की। चिकित्सकों के अनुसार मौसम बदलाव बीमारी का प्रमुख कारण है। ग्रामीणों को दवाइयों के साथ ही उबला पानी पीने तथा बासी भोजन ना करने के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया। इस दौरान महेंद्र सिंह, भुवन जोशी, गीता जोशी, ममता बिष्ट, बिशना नेगी,उषा देवी, अनिल आदि मौजूद रहे।