◾ 75 ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच के बाद दवाइयां वितरित
◾अधिकांश सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में
◾ तिपोला गांव में अधिकांश ग्रामीणों के बिमार पड़ने का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती तिपोला गांव में एक साथ कई लोगों के बिमार होने से हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग के टीम ने गांव पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाया। 75 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। अधिकांश सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मिले। चिकित्सकों के अनुसार मौसम बदलाव की जद में आकर ग्रामीण बिमार पड़ें है।
भुजान – रिची मोटर मार्ग पर स्थित ताड़ीखेत ब्लॉक के तिपोला गांव में एक साथ कई लोगों के बिमारी होने से हड़कंप मच गया। आशा कार्यकर्ता ने सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। सोमवार को डा. अदिती कटियार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तिपोला गांव पहुंची। शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में करीब 75 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के बाद दवाइयां वितरित की गई। अधिकांश सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित पाए गए। डा. अदिति के अनुसार मौसम बदलाव से ग्रामीण बिमारी पड़े हैं। सभी को दवाइयां वितरित कर एहतियात बरतने को भी कहा गया है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी साथ ही गांव की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इस दौरान सीएचओ गीता जोशी, ममता बिष्ट, भुवन जोशी, माया जोशी आदि मौजूद रहे।