= ग्रामीणों को भी दी गई विशेष जानकारी
= कोरोना से बचाव को किया गया जागरूक
(((महेन्द्र कनवाल/हरीश कुमार/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
नौगांव क्षेत्र में राष्ट्रीय पोषण माह शिविर के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा। विद्यार्थियों के निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही विभिन्न जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई।
हाइवे से सटे राजकीय जूनियर हाई स्कूल नौगांव में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय काकडीघाट के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। आयुष सुरक्षा किट व पोषण संबंधी जानकारी के साथ ही कोरोना से बचाव को जागरूक भी किया गया। मास्क लगाने, अच्छे से हाथ धोने तथा शारीरिक दूरी के नियमों के पालन से कोरोना से बचाव का आह्वान किया गया साथ ही गांव में घर-घर विशेष साफ सफाई रखने की भी जानकारी दी गई। आयुर्वेदिक चिकित्सालय के नर्वदेश्वर प्रसाद, संजय कुमार ने गांव के लोगों को भी विशेष जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान जगदीश चंद, बंशीधर रेखाडी़, गोविंद आर्या आदि मौजूद रहे।