◾ जन आरोग्य अभियान के तहत गांव पहुंची टीम
◾गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को टीकाकरण व नौनिहालों की देखभाल की दी गई जानकारी
◾ ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम व नशे से दूर रहने का किया गया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जन आरोग्य अभियान के तहत गांवों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य को विशेष शिविर लगा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। आयरन व कैल्शियम की दवाएं वितरित की गई साथ ही गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को टीकाकरण व नौनिहालों की देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव के आटाखास तोक में जन आरोग्य अभियान के तहत सीएचओ प्रीति पांडे की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मी व आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ता की टीम ने शिविर लगाया। शिविर में पहुंचे मरीजों को बीपी, शुगर की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। महिलाओं को कैल्शियम व आयरन की दवाइयां बांटी गई। जल जनित रोगों से बचाव के तौर तरीके बताए गए। गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को समय पर टीकाकरण तथा शिशु की देखभाल की जानकारी दी गई। पौष्टिक आहार के बारे में बताया गया। ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम तथा उससे होने वाली बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान आशा उमा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमा भट्ट आदि मौजूद रहे।