◾बेतालघाट व रामगढ़ ब्लाक के अलग अलग गांवों में लगे शिविर
◾ टेली कंसल्टेंट के माध्यम से चिकित्सकों से साधा संपर्क
◾ तुलसी रुरल हेल्थकेयर के तत्वाधान में चला अभियान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तुलसी रुरल हेल्थकेयर के तत्वाधान में बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। टैली कंसल्टेंट के माध्यम से मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराई गई। ग्रामीणों को बिमारियों से बचाव की जानकारी भी दी गई।
तुलसी रुरल हेल्थकेयर के तत्वाधान में विलेज वेज चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वास्थ्य कर्मियों ने बेतालघाट ब्लॉक के दाडी़मा, सूखा तथा रामगढ़ ब्लाक के नगरीगांव, माजकोट, स्यूं, मटीला समेत तमाम गांवों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में शूगर, बीपी, हिमोग्लोबिन समेत अन्य बिमारियों की जांच की गई। टैली कंसल्टेंट के माध्यम से चिकित्सकों से संपर्क साध मरीजों के लिए दवाओं का विवरण ले निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। अलग अलग गांवों में लगाए गए शिविर में लगभग सौ से ज्यादा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया की भविष्य में भी लगातार शिविर लगाए जाऐंगे। इस दौरान हेल्थ असिस्टेंट माया आर्या, ललित पुरी, पूजा आर्या, विजेता जोशी, ममता आर्या, गोपाल कृष्ण आदि मौजूद रहे।