= शादी के कुछ माह बाद एकाएक गायब हुई विवाहिता आई सामने, पति ने अपनाने से किया इंकार तो विवाहिता ने भी साथ रहने से किया मना
= प्रशासन के दखल के बाद विवाहिता को भेजा गया वन स्टॉप सेंटर
(((विरेन्द्र सिंह बिष्ट/महेन्द्र कनवाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
क्षेत्र के समीपवर्ती गांव में पति पत्नी और वो से परिवार में दरार गहरा गई। मामला प्रशासन तक पहुंच गया। आखिरकार विवाहिता को वन स्टॉप सेंटर हल्द्वानी भेज दिया गया है। मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
अक्सर पतियों के दूसरी महिला के फेर में घर टूटने के मामले सामने आते हैं पर इस बार मामला कुछ अलग है। क्षेत्र के समीप के गांव की युवती का विवाह बीते कुछ माह पूर्व ही समीप के गांव में हुआ। शादी के कुछ महीने तक सब कुछ ठीक रहा पर एक दिन अचानक विवाहित गायब हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन भी की गई पर कुछ पता नहीं लग सका। अब अचानक विवाहिता सामने आ गई पर उसके पति ने अब उसको अपनाने से इंकार कर दिया। ऐसे में मामला प्रशासन तक जा पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक महिला कहां रही इसका कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल उसके उसके पति व ससुरालियों ने उसको घर पर रखने से मना कर दिया है। ससुराली भी कड़े विरोध पर अड़े हुए हैं। मामले की गंभीरता को देख फिलहाल प्रशासन ने युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। पति पत्नी के बीच तीसरे व्यक्ति के आने से दिन भर बाजार में चर्चा रही। हालांकि तीसरे की एंट्री ने हंसता खेलता परिवार तोड़ दिया है। खास बात तो यह है कि विवाहिता ने भी पति के साथ रहने से मना कर दिया सारे कसमे वादे खत्म हो गए। सूत्रों के मुताबिक विवाहिता ने अपने पति, ससुराल व मायके वालों के साथ भी रहने के लिए स्पष्ट मना कर दिया है।