= हर्षोल्लास से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
= मंदिरों में हो रही पूजा अर्चना
= नौनिहाल भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में मचा रहे धमाल

(((दलिप सिंह नेगी/हरीश चंद्र/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। घरों में भजन कीर्तन के साथ विभिन्न पकवान बन रहे हैं। नौनिहाल भगवान श्रीकृष्ण व राधा के वेशभूषा में धूम मचा रहे है।
प्रदेश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। विद्यालयों में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का दौर जारी है तो वहीं घरों में पूजा अर्चना, भजन कीर्तन शुरू हो चुके हैं। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर घरों में विभिन्न पकवान बनने शुरू हो चुके हैं। छोटे-छोटे नौनिहाल भगवान श्रीकृष्ण तथा राधा की वेशभूषा में सजे धजे हैं। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण से देश दुनिया से कोरोना के खात्मे तथा सुख समृद्धि की कामना की है।