= लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
= ग्रामीणों में रोष
= जल्द व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
(((पंकज भट्ट/हरीश कुमार/ कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
रूपसिंह धूरा क्षेत्र में लगा हैंडपंप एक महीने से खराब पड़ा है बावजूद दुरुस्त नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने हैडपंप दुरुस्त किए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था कराने के लिए हैंडपंप तो लगा दिए जाते हैं पर बाद में सुध लेवा कोई नहीं है। रुप सिंह धूरा क्षेत्र में लगा हैंडपंप गीत एक माह से खराब पड़ा है जिस कारण गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। संबंधित विभाग के अवर अभियंता को भी सूचना दे दी गई है पर हैंडपंप दुरुस्त नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों को इसका लाभ भी नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। दो टूक चेताया कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।