◼️ जगह-जगह जल भराव पर भी खड़े हो रहे सवाल
◼️ बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला मोटर मार्ग कर रहा गुणवत्ताविहीन कार्यों की हकीकत बयां
◼️ एई बोले – जल्द ठेकेदार से कराया जाएगा ठीक

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ग्रामीण सड़कें बजट ठिकाने लगाने का जरिया बन चुकी है। इसका जीता जागता उदाहरण भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग है। कुछ माह पूर्व ही एक करोड रुपये से भी अधिक की लागत से मोटर मार्ग पर डामरीकरण किया गया पर पहली बारिश में ही डामरीकरण जवाब दे गया है। च्यडूला क्षेत्र के समीप गड्ढे गुणवत्ता विहीन कार्यों की हकीकत बयां कर रहे हैं। जगह-जगह जलभराव से मोटर मार्ग के खराब होने की स्थिति बन रही है। संबंधित विभाग के सहायक अभियंता ने जल्द ही मोटर मार्ग को ठेकेदार से दुरुस्त कराने का दावा किया है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने पर बीते कुछ माह पूर्व लोनिवि नैनीताल ने करीब एक करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करवाया। क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुणवत्ता युक्त कार्य करने की आवाज उठाई पर अब पहली बारिश ही गुणवत्ता की पोल खोलने लगे हैं। च्यडूला क्षेत्र के समीप बड़े-बड़े गड्ढे गुणवत्ता की पोल खोल रहे हैं। मोटर मार्ग पर बरसाती पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण ना होने से जगह-जगह मोटर मार्ग पर जलभराव होने लगा है। जिससे मोटर मार्ग पर खतरा मंडराने की आशंका बढ़ती ही जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है। उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर संबंधित विभाग के सहायक अभियंता टीसी पंत के अनुसार जल्द ठेकेदार को मोटर मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे।