= ग्रामीण पैदल आवाजाही को मजबूर
= ग्राम प्रधान ने दी आंदोलन की चेतावनी
= विभागीय अधिकारियों ने किया जल्द आवाजाही सुचारू करने का दावा

(((हरीश चंद्र/भाष्कर आर्या/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

आपदा को दो सप्ताह बीतने के बावजूद अभी भी कई गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क भंग है। कैंची धाम से हली हरतपा गांव को जोड़ने वाली सड़क में यातायात बाधित है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही सड़क पर आवाजाही शुरू कर दी जाऐगी।

बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने खूब तबाही मचाई। सड़कें जगह-जगह ध्वस्त हो गई। कई सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया पर कैंची धाम से हली हरतपा गांव को जोड़ने वाली सड़क बाधित है। यातायात प्रभावित होने से आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राशन आदि की आपूर्ति भी चरमरा गई है। ग्राम प्रधान विमला रौतेला के अनुसार दीपावली नजदीक होने के बावजूद यातायात बंद है जिससे लोगों को पैदल ही आना जाना पड़ रहा है। काफी दिक्कतों का सामना करने को मजबूर है। ग्राम प्रधान ने जल्द मोटर मार्ग पर आवाजाही सुचारू किए जाने की मांग उठाई है। लोनिवि की कनिष्ठ अभियंता मीनू सैनी के अनुसार एक-दो दिन में आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी। मशीनों के बाद लोडर मशीन के माध्यम से मलवा हटाने का कार्य तेज कर दिया गया है।