= शहर में बने 25 कंटेनमेंट जोन
= डेयरी, फल व सब्जी की दुकान 11 बजे तक खुलेगी
= संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देख प्रशासन ने लिया निर्णय
((( हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने को प्रशासन ने कडे़ कदम उठाने शुरु कर दिए है। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रो में 25 कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद शनिवार को पूर्णतः बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बड़ते जा रहे है। हल्द्वानी शहर में ही विभिन्न क्षेत्रो में 25 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। संक्रमण की रफ्तार रोकने को अब शनिवार को हल्द्वानी बाजार पूरा बंद रखने निर्णय लिया गया है। इस दौरान डेयरी तथा फल सब्जी की दुकानें 11 बजे तक ही खुली रहेंगी। पेट्रोल पंप व दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी। नियमो का सख्ती से पालन करवाया जाऐगा।व्यापारियों ने भी प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है तथा लोगो से भी नियमो के पालन का आह्वान किया है।