= दर्जन भर से ज्यादा पशु मार गिराए
= पशुपालकों को हो रहा नुकसान
= ग्रामीणों ने उठाई गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग
(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती टूनाकोट तथा मलौना गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक जोरों पर है। गुलदार ने कई मवेशियों को मार डाला है। जिससे पशुपालकों को दो तरफा नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई लोगों ने बैंकों से ऋण लेकर तक पशुपालन का कार्य किया है ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने तथा पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
मवेशीखोर गुलदार के आतंक से पशुपालक परेशान है। दिनदहाड़े ही गुलदार बकरियों को निवाला बना रहा है वही कई गोवंशीय पशुओं को भी मार डाला है। दिनदहाड़े ही गुलदार आबादी तक पहुंच रहा है जिससे बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है आए दिन पशुओं को मार डालने की घटनाएं सामने आ रही है वहीं आबादी के पास पहुंचने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो चुका है। मलौना सरपंच गणेश सिंह तथा खुशालकोट के सरपंच कुवंर सिंह ने प्रभागीय वन अधिकारी को पत्र भेज गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बताया है कि आए दिन पशुपालकों को नुकसान हो रहा है पशुपालकों ने बैंकों से ऋण लेकर पशुपालन किया है पर गुलदार नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों ने पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग उठाई है।