◾स्कूली बच्चों व जंगल जा रही महिलाओं पर मंडरा रहा खतरा
◾ग्राम प्रधान ने पिंजरा लगाए जाने को भेजा वन क्षेत्राधिकारी को पत्र

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक के तमाम गांवों में गुलदार की घुसपैठ से ग्रामीण खौफजदा हैं अब समीपवर्ती टूनाकोट गांव के आसपास तीन शावकों के साथ दिनदहाड़े घुम रहे गुलदार से गांव के वासिंदे दहशत में हैं। ग्राम प्रधान ने वन क्षेत्राधिकारी को पत्र भेज गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है।
गांवों में इन दिनों गुलदार की घुसपैठ तेज होने से ग्रामीण परेशान हैं। पूर्व में बेतालघाट ब्लॉक के सोनगांव तथा रोपा क्षेत्र में गुलदार ने हमला कर एक महिला व एक ग्रामीण को घायल भी कर दिया। अब रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे टूनाकोट क्षेत्र में दिनदहाड़े ही गुलदार अपने तीन शावकों के साथ गांव के आसपास मंडरा रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गुलदार अपने शावकों के साथ प्राथमिक विद्यालय परिसर तथा आबादी के आसपास देखा जा चुका है जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। आस-पास के गांवो में कई मवेशियों को निवाला बनाने के बाद अब गुलदार के आबादी तक पहुंचने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है ग्राम प्रधान मीना देवी ने वन विभाग के अधिकारियों को पत्र भेज गांव के आसपास पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है। बताया है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। ग्राम प्रधान ने तत्काल पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।