◾दोनों गांवो में दहशत का माहौल, ग्रामीण खौफजदा
◾ गांवों में पिंजरा लगा गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गुलदार आबादी तक पहुंच हमलावर होते जा रहे हैं। जिससे ग्रामीण खौफजदा हैं। ताड़ीखेत ब्लॉक के सुदूर सौला, जालीखान क्षेत्र में गुलदार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। दूसरी घटना बिल्लेख क्षेत्र की है जहां घास काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। हो हल्ला करने के बाद बामुश्किल गुलदार जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। घायल महिलाओं को गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलो का उपचार किया। ग्रामीणों ने गांवो में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है
ब्लॉक के सुदूर सौला जालीखान तथा बिल्लेख क्षेत्र में गुलदार का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। पूर्व में कई मवेशियों को शिकार बनाए जाने के बाद अब गुलदार इंसानों पर हमलावर होने लगा है। बीती शाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपा गुणवंत घर के समीप ही घास काट रही थी कि तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। एकाएक हुए गुलदार के हमले से दीपा घबरा गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन घर के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। हो हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। गुलदार के हमले में बुरी तरह घायल दीपा को आनन-फानन में निजी वाहन से गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दीपा का उपचार किया। दीपा के सिर व पांव पर गहरे जख्म है। दूसरी घटना बिल्लेख क्षेत्र की है जहां गुलदार ने ललिता देवी पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार आए दिन गुलदार आबादी तक पहुंच रहा है जिससे बड़ी घटना का खतरा बना हुआ है। महिला पर हुए गुलदार के हमले से खतरा कई गुना बढ़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांवो में पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर वन विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।