= घास का गट्ठा गुलदार की ओर फेंक महिला ने खुद को बचाया
= हो हल्ला होने पर जंगल की ओर भाग गया गुलदार
= बमस्यू क्षेत्र की घटना
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
गांवो में मवेशीखोर गुलदार का आतंक बढ़ गया है। मवेशियों के फेर में गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया। हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। संयोगवश महिला बाल बाल बच गई और बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
गांवो में एक के बाद एक मवेशियों को ढेर करने तथा आतंक मचाने के बाद अब मवेशीखोर गुलदार ने रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे की ओर रुख कर लिया है। शनिवार देर शाम स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र में स्टेट हाईवे के समीप रहने वाली माया मेहरा अपने मवेशियों को चारा देने के लिए घर के समीप बने गौशाला की ओर गई। गौशाला के समीप पहुंची ही थी की एकाएक घात लगाए गुलदार उसकी ओर कूद पड़ा। माया ने हमलावर गुलदार की ओर घास का गट्ठर फेंक शोर मचा दिया। शोर मचाने तथा घास का गट्ठर फेंके जाने से गुलदार के हमले से माया बाल-बाल बच गई। चीख पुकार सुन आसपास के लोग गौशाला की ओर दौड़ पड़े। हो हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गुवदार अब आबादी तक पहुंच हमलावर हो जा रहे हैं। गांव में दहशत बनी हुई है। क्षेत्र में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।