ग्रामीणों ने एसडीएम को भेजा पत्र
आंदोलन की दी चेतावनी

((( कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र तथा चोपडा़ क्षेत्र में संचालित डामर प्लांट पर लोगों ने आपत्ति जता दी है। कहा है की डामर प्लांट से निकल रहे धुएं से जीना दुश्वार हो चुका है। एसडीएम को पत्र भेज जल्द हॉटमिक्स प्लांट बंद कराए जाने की मांग उठाई है।

उपजिलाधिकारी विनोद कुमार को भेजे पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि क्वारब तथा चोपड़ा क्षेत्र में डामर प्लांट संचालित किया जा रहा हैं। मानको की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। डामर प्लांट से निकलने वाला जहरीला धुआं लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। जीव-जंतुओं के भी इसकी जद में आने की आंशका बनी है। वहीं डामर प्लांट के आसपास सड़क की भी दुर्दशा कर दी गई है। भारी भरकम वाहन कई टन वजनी सामग्री ला रहे हैं जिससे राजमार्ग पर पुलों की भी हालत खस्ता होने की आशंका बनी हुई है। महज 16.5 टन में पास पुलो पर 40 से 50 टन वजनी सामग्री लाई जा रही है। जो नियमों के खिलाफ है। कोसी नदी पर भी गंदगी डाली जा रही है। नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द डामर प्लांट बंद नहीं किया गया तो ग्रामीणों को साथ ले आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।