tikhinazar

= कर वसूलने के बावजूद नहीं दी जा रही सुविधाएं
= व्यापारियों ने दी टूक चेतावनी जल्द सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई तो लेंगें न्यायालय की शरण

(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

व्यापारियो में जिला पंचायत के खिलाफ नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। कर वसूलने के बावजूद सुविधाएं उपलब्ध न कराने से व्यापारी नाराज हैं। सुयालबाड़ी क्षेत्र के व्यापारियों ने जल्द सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की है।
सुविधाओं की एवज में जिला पंचायत प्रतिवर्ष व्यापारियों से वसूलता है। पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में जिला पंचायत के खिलाफ गहरी नाराजगी है। आरोप लगाया है कि प्रतिवर्ष शुल्क दिए जाने के बावजूद बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान लगाए नही लगाए गए हैं और ना ही साफ-सफाई को पर्यावरण मित्र की तैनाती की गई है। व्यापारी खुद ही पूरे बाजार की साफ सफाई करते हैं। जिला पंचायत महज शुल्क वसूल इतिश्री कर रहा है। व्यापारियों ने जिला पंचायत के कार्यों की कड़े शब्दों में निंदा की है। दो टूक चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द बाजार क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो फिर जिला पंचायत के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।