◾मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत करेंगे विभिन्न मंदिरों का भ्रमण
◾पांच दिवसीय यात्रा में शामिल हैं उधमसिंह नगर के बुजुर्ग
◾गरमपानी में तीर्थ यात्रियों का किया गया स्वागत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत उधमसिंह नगर जनपद से पैंतीस बुजुर्गों का दल बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर रवाना हो गया। गरमपानी स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के विश्राम गृह पहुंचने पर बुजुर्गों का स्वागत किया गया। दल के सदस्य पांच दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करेंगे।
उधमसिंह नगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पैंतीस बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का दल गुरुवार को गरमपानी पहुंचा। स्थानीय व्यापारियों व कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। तीर्थयात्री पांच दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव में बैजनाथ पहुंचगे। फिर जोशीमठ होते हुए बद्रीनाथ धाम जाएंगे । केएमवीएन के गाइड भुवन राणा के अनुसार यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करेंगे। पंद्रह अक्टूबर को सभी बुजुर्गों को वापस उधमसिंहनगर पहुंचाया जाएगा। गरमपानी में कुछ देर रुकने के बाद भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ तीर्थ यात्री गंतव्य को रवाना हो गए। इस दौरान महेंद्र कुमार, सुंदर लाल, धना देवी, बिशन जंतवाल, विरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।