= शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा
= पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू
= दुकान का सारा सामान स्वाहा करीब चार लाख से अधिक का नुकसान

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर हली गांव में मध्य रात्रि परचून की दुकान आग से धधक उठी। बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका पर तब तक दुकान का सामान स्वाहा हो चुका था ग्रामीणों ने प्रभावित को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर हली गांव में धर्मानंद पांडे परचून की दुकान चलाते हैं।सोमवार शाम दुकान बंद कर वह समीप ही स्थित अपने घर चले गए कि मध्य रात्रि किसी ने दुकान से आग की लपटें निकलती देखी तो हड़कंप मच गया। सूचना दुकान स्वामी को दी गई। आनन-फानन मे दुकान स्वामी मौके पर पहुंचा वहीं आसपास के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। चौकी पुलिस खैरना को भी सूचना दी गई। चौकी पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर लपटें विकराल होती चली गई बमुश्किल आग बुझाई जा सकी पर तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान स्वामी के अनुसार करीब चार लाख रुपये से अधिक का सामान आग की भेंट चढ़ गया है वही आधार कार्ड, तमाम प्रमाणपत्र, पासबुक समेत अन्य अभिलेख भी आग से जल चुके हैं। दुकान स्वामी ने अनुसार शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगने का अंदेशा जताया है। दुकान स्वामी ने घटना की सूचना उप जिलाधिकारी को भी भेज दी है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रभावित दुकान स्वामी को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।