◾ग्राम पंचायत में पूर्व में हुए कार्यों की हुई समीक्षा
◾ रामगढ़ ब्लॉक के दियारी गांव की खुली बैठक में तमाम प्रस्ताव पास

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के दियारी गांव में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। विकास कार्यों के तमाम प्रस्ताव पास हुए। सर्वसम्मति से तय हुआ कि ग्रामीण विकास के लिए एकजुटता से कार्य किया जाएगा।
मंगलवार को रामगढ़ ब्लॉक के दियारी गांव में हुई खुली बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लीला देवी ने की। पिछली बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर चर्चा के साथ नए प्रस्ताव पास किए गए। केंद्रीय, राज्य वित्त तथा मनरेगा के वर्ष 2023 – 24 की कार्य योजना तैयार हुई। कृषि, बागवानी, जल जीवन मिशन, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि तथा सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन एवं ठोस अपशिष्ट पदार्थ पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि ग्रामीण विकास को एकजुटता से कार्य किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संजय जोशी, ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज तिवारी, रोजगार सहायक जितेंद्र खोलिया सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।