◾ लाइन विधि से बुआई का दिया गया प्रशिक्षण
◾चिराग संस्था ने किसानों को सिखाएं बेहतर उत्पादन के गुर
◾ पूर्व में बांटे गए अरहर बीज से उत्पादन के बाद शुरू की गई खरीद

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

चिराग संस्था ने रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों के किसानों को मसूर व चना दाल के बीच का निशुल्क वितरण किया। विभिन्न प्रजाति के बीज की लाइन विधि से बुवाई के तौर तरीके बताएं। पूर्व में बांटे गए अरहर के बीच के बाद अब उत्पादन होने के बाद किसानों से दाल की खरीद भी शुरू कर दी गई है। संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार दाल की बुवाई से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
रामगढ़ ब्लॉक के मोना, चापड़, बेरौली,ल्वेशाल, जांजर, सूंण, सिरमोली,प्यूडा़, कफुडा़, सिमायल, खैरदा, दनकन्या समेत लगभग 12 गांवों में चिराग संस्था ने मसूर दाल के पीएलएस, व चना पीजी4 तथा पीजी186, पीजी5 प्रजाती के बीज का निशुल्क वितरण किया गया। संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक भास्कर जोशी ने किसानों को लाइन विधि से बुवाई के तौर तरीके बताएं। बताया कि लाइन विधि से बुआई करने से उपज की बेहतर पैदावार होती है क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार पूर्व में लगभग 700 किसानों को खरीफ फसल योजना के तहत बांटे गए अरहर बीज का वितरण किया गया था अब उत्पादन होने के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर प्रति नाली 50 किग्रा उत्पादन हुआ है। संस्था 70 रुपये प्रति किग्रा की दर से दाल की खरीद भी कर रही है जिससे काश्तकारों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है।