= आपदा के बाद भी बंद है जाख बुधलाकोट रातीघाट मोटर मार्ग
= ग्रामीणों ने लगाया संबंधित विभाग में उपेक्षा का आरोप
= जल्द आवाजाही जारी ना होने पर आंदोलन का ऐलान

(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/पंकज भट्ट/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

आपदा के बाद ग्रामीण सड़कों का कोई सुध लेवा नहीं है। रातीघाट जाख बुधलाकोट मोटर मार्ग के बंद पड़े होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्गो को दुरुस्त न करने पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।

बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई मोटर मार्ग बंद हो गए। युद्ध स्तर पर कार्य हुआ तो अधिकांश मोटर मार्ग खोल दिए गए पर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से जाख बुधलाकोट रातीघाट मोटर मार्ग एक माह बीत जाने के बावजूद नहीं खुल सका है जिस कारण ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ही भी पैदल आवाजाही करना मजबूरी बन चुका है। आरोप है कि कई जगह मलबा ही नहीं हटाया जा सका है ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया है। स्थानीय सिंह नर सिंह, गोधन सिंह, जीवन सिंह, शिवराज सिंह, पूरन सिंह, हरीश चंद्र आदि ने जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त करने पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।