breaking-news

मोटर मार्ग की दशा कर रही हकीकत बंया
जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए ग्रामीण

गरमपानी : काकडी़घाट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग खस्ता हालत में पहुंच चुका है। मोटर मार्ग की बदहाली से दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है।
काकडीघाट, डूंगरा, इनाड़, खान, जाला आदि तमाम गांवों को जोड़ने के लिए वर्षो पूर्व मोटर मार्ग का निर्माण किया गया पर विभागीय अनदेखी के चलते मोटर मार्ग बदहाली का शिकार हो चुका है। जगह-जगह गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की आवाज भी उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। रात्रि के वक्त आवाजाही में दुर्घटना का अंदेशा दोगुना हो जा रहा है। मोटर मार्ग पर सिरोता नदी पर बने पुल के समीप बने खस्ताहाल पैराफिट से भी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। गांव के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर है बावजूद संबंधित विभाग की नींद नहीं टूट रही। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लगातार गांवों की उपेक्षा की जा रही है। काश्तकार अपनी उपज को भी इसी मार्ग से हाइवे तक पहुंचाते हैं जहां से उपज बड़ी मंडियों तक भेजा जाता है पर मोटर मार्ग की बदहाली से वाहनों में ही उपज बर्बाद हो जाती है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।