Breaking-News

= सैकड़ों गांवों के हजारों लोग सुयालबाडी़ अस्पताल पर निर्भर
= व्यवस्था ना होने से दूरदराज जाने को है मजबूर
= क्षेत्रवासियों ने उठाई पुरजोर मांग

(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाडी़ में अल्ट्रासाउंड तथा एक्स-रे सुविधा की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों ने जल्द सुविधाएं स्थापित किए जाने की मांग की है। सुविधाएं मिलने से हजारों लोग लाभान्वित हो सकेंगे।
राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाडी़ पर रामगढ़, हवालबाग, ताडी़खेत गांव के सैकड़ों गांवों के हजारों लोग स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने पहुंचते हैं। अल्ट्रासाउंड तथा एक्सरे सुविधा ना होने से लोगों को निराशा हाथ लगती है ऐसे में दूरदराज जाना पड़ता है। जिसमें काफी समय व पैसे की बर्बादी होती है। लोगों का कहना है कि यदि सुयालबाडी़ अस्पताल में ही एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध हो जाए तो काफी दिक्कतों से निजात मिल सकेगी साथ ही दूरदराज भी नहीं जाना पड़ेगा। हजारों ग्रामीणों को सुविधा का लाभ मिल सकता है क्षेत्रवासियों ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्सप्रेस सुविधा स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।