= दो वर्षो से ठप है विद्युत आपूर्ति
= चढ़ने लगा लोगों का पारा
= समुचित स्टाफ न होने से बेहतर उपचार के लिए करना पड़ता है दूरदराज रुख
((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के सुदूर बांज टिकुरी अस्पताल में बिजली, पानी व्यवस्था सुचारू किए जाने की मांग उठने लगी है। ग्रामीणों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। चेताया कि यदि उपेक्षा हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
बांज टिकुरी गांव के समीप लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए अस्पताल का निर्माण कराया हुआ। उम्मीद थी कि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा पर समुचित स्टाफ ना होने के कारण लोगों को बेहतर उपचार के लिए दूरदराज जाना पड़ रहा है। वहीं पिछले दो वर्षों से अस्पताल में विद्युत आपूर्ति भी ठप है। पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अस्पताल स्टाफ भी परेशान है। गांव के लोगों ने तत्काल अस्पताल में व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है चेताया कि यदि उपेक्षा हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।