= एक किमी में गड्डे ही गड्डे
= विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप

(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

रिची बिल्लेख तथा बेतालघाट भुजान मोटर मार्ग के बीच एक किलोमीटर दायरे में कमान गांव के समीप रोड बद से बदतर हालत में पहुंच चुकी है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रिची बिल्लेख व बेतालघाट को जाने वाले मार्ग पर कुथगढ़ पुल से आगे करीब एक किलोमीटर दायरे तक मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। गड्ढों में रपट कर कई बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं। रात के वक्त खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है और कोई सुध लेवा नहीं है ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की आवाज उठाई जा चुकी है पर अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही जिससे खतरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है हमेशा एक किलोमीटर दायरे की उपेक्षा कर दी जा रही है जो ठीक नहीं है। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर आंदोलन किया जाऐगा।