Breaking-News

= जगह-जगह खस्ता हालत में पहुंचा महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे
= जान जोखिम में डाल लोग कर रहे आवाजाही
= क्षेत्रवासियों ने उठाई तत्काल स्टेट हाईवे के सुधार के मांग

(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

कुमाऊं को गढ़वाल से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रानीखेत खैरना मोटर मार्ग के हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं। सुरक्षित यातायात को बनाए गए पैराफिट खस्ताहाल हो चुके हैं। बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही है जिससे दुर्घटना का खतरा दोगुना हो चुका है।
महत्वपूर्ण रानीखेत खैरना मार्ग पर भुजान, तल्ला व मल्ला पातली, बमस्यू, बजोल आदि तमाम स्थानों पर हालात बिगड़ चुके है जगह जगह दुर्घटना होने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है वहीं जिन स्थानों पर पैराफिट बनाए गए हैं वह भी खस्ताहाल हो चुके हैं। जर्जर हालत में पहुंचे पैराफिट खुद की सुरक्षा को ही जूझ रहे हैं। आवाजाही करने वाले लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर हैं। वाहन चालकों के अनुसार रात के वक्त खतरा दोगुना हो जाता है बमुश्किल स्टेट हाईवे पर आवाजाही होती है। कालिका मोड़ से भुजान क्षेत्र तक स्टेट हाईवे पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। क्षेत्रवासियों ने स्टेट हाईवे को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। तो टूक चेतावनी दी है कि यदि स्टेट हाईवे की हालत में सुधार नहीं किया गया तो तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।