◼️ जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर गांवो के वासिंदे

◼️ हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बदहाल
◼️जर्जर हालत में पहुंच चुके मोटर मार्ग पर दुर्घटना का खतरा हुआ दोगुना
◼️ पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तमाम गांवो को जोड़ने वाला कूल चोपड़ा मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। बदहाल मोटर मार्ग बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। ग्राम प्रधान समेत गांव के लोगों ने मोटर मार्ग की सुध न लिए जाने पर नाराजगी जताई है। चेताया है कि यदि जल्द मुख्य मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाए।

गांवो में लाखो करोडो़ रुपये खर्च कर सड़क निर्माण तो कर दिया जाता है पर दोबारा सड़कों की सुध नहीं ली जाती जिससे धीरे-धीरे मोटर मार्ग बदहाल होते चले जा रहे हैं। कुछ ऐसी ही हकीकत अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाला कूल चोपड़ा मोटर मार्ग बयां कर रहा है। मोटर मार्ग से कूल, डूंगरो, मटकिना,बिरखन, सूण समेत समेत तमाम गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। गांवों के काश्तकार उपज को भी इसी मार्ग से हाइवे तक पहुंचाते हैं पर मोटर मार्ग के जगह जगह खस्ताहाल होने से दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ चुका है। गांवों के लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर है। बदहाल मोटर मार्ग के चलते वाहन भी आए दिन खराब हो रहे हैं जिससे वाहन चालकों पर भी आर्थिक मार पड़ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई जा चुकी है हर कोई सुध लेवा नहीं है लगातार गांवों की उपेक्षा की जा रही है। ग्राम प्रधान अजय कुमार, नवीन चंद्र, प्रकाश चंद्र, पनीराम, हरेंद्र सिंह, जीवन राम, राजन लाल, महेश राम, गोविंद सिंह आदि ने मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि जल्द मोटर मार्ग के हालात नहीं सुधरे गए तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।