बीते दो वर्ष से उठा रहे नुकसान
बिजली-पानी के बिल माफ करने की भी लगाई गुहार
गरमपानी डेस्क : नियमों के साथ होटल रेस्टोरेंट खोले जाने की मांग उठने लगी है। लंबे समय से नुकसान उठा रहे व्यवसायी परेशान है। बिजली पानी के बिल भी माफ करने की गुहार लगाई है। सरकार से छूट मिलने के साथ अब नियमानुसार दुकाने खुलने लगी है पर होटल रेस्टोरेंट कारोबार अभी बंद है। जिससे होटल स्वामियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। वह होटल व्यवसाय संचालित किए जाने की मांग उठने लगी है।
पिछले वर्ष लॉकडाउन तथा इस वर्ष कोरोना कर्फ्यू ने होटल व रेस्टोरेंट स्वामियों को काफी नुकसान पहुंचा दिया है। अब कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद कुछ हद तक बाजार खुलने लगे हैं पर होटल और रेस्टोरेंट संचालन पर अभी भी पाबंदी लगी हुई है। जिससे होटल कारोबार से जुड़े व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी है। कई होटल व्यवसायियों ने बैंकों से ऋण लेकर कार्य संचालित किया था पर कोरोनाकाल ने स्थिति बिगाड़ कर रख दी है। अब होटल रेस्टोरेंट खोले जाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। होटल रेस्टोरेंट स्वामियों का बिजली पानी का बिल माफ करने तथा बैंक की किस्तों को आगामी छह माह तक स्थगित करने की मांग व्यापारियों ने दोहराई है । देवभूमि व्यापार मंडल व प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है।