◾ विधायक ने किया मौना में सरस्वती शिशु मंदिर का उद्घाटन
◾ विद्यालयी विकास को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
◾ विद्यालय के लिए भूमि दानदाता को भी किया सम्मानितगांवों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को सरकार गंभीर : सरिता आर्या
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के मौना गांव में डूंगर सिंह जीना सरस्वती शिशु मंदिर का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हुआ। विद्यालय के लिए भूमि दानदाता की पत्नी को सम्मानित किया गया। विधायक सरिता आर्या ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
रामगढ़ ब्लॉक के मौना गांव में स्वर्गीय डूंगर सिंह जीना सरस्वती शिशु मंदिर का उद्घाटन विधायक सरिता आर्या ने किया। धर्माचार्यों ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण किया। विधायक सरिता आर्या ने कहा की सूदूर क्षेत्र में शिशु मंदिर नौनिहालों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विधायक ने विद्यालय विकास को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा की गांवों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने को सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। विद्यालय के लिए भूमि दानदाता की सराहना की तथा उन्हें सम्मानित किया।विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक ईश्वर दत्त जोशी व संभाग निरीक्षक मंगत राम लोष्ठा ने कहा की विद्या भारती नौनिहालों के बेहतर भविष्य का निर्माण करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश राणा जबकि संचालन अधिवक्ता तेज सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान संकुल प्रमुख मनोहर, प्रधानाचार्य रामगढ़ हरी प्रसाद, खैरना तुलसी प्रसाद भट्ट, नथुआखान देवकी नंदन, सुयालबाडी़ दीपक पांडे, रमेश कांडपाल, गंगा सिंह, रमेश सुयाल, राकेश कपिल, भुवन चंद्र, कुंदन चिलवाल, मीना बिष्ट, शोभा कपिल, रोहित मेहरा आदि मौजूद रहे।