🔳प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से भी लाभार्थी वंचित
🔳दो वर्ष से नहीं मिल सका है योजना का लाभ
🔳 बेतालघाट ब्लॉक के गांवों के कई लाभार्थियों ने किया आवेदन
🔳 सीडीपीओ ने किया जल्द लाभ दिलाने जाने का दावा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सरकार की योजनाएं पहाड़ चढ़ते चढ़ते हांफ जा रही है। बेतालघाट ब्लॉक के कई लाभार्थी आज भी केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना (पीएमएमवीवाई) से वंचित हैं। योजना का लाभ न मिलने से लाभार्थी मायूस हो चुके हैं। बाल विकास विभाग की सीडीपीओ अनीता सक्सेना के अनुसार योजना में कुछ बदलाव हुआ है। पूर्व के लाभार्थियों को लाभान्वित करने को प्रक्रिया गतिमान है। जल्द लाभ दिया जाएगा।

सरकार ने मात्र वंदना योजना (पीएमएमवीआई) के तहत जच्चा बच्चा स्वास्थ्य संबंधी वशिष्ठ शर्तों के आधार पर परिवार में पहले बच्चे के लिए गर्भवती महिलाओं व स्तनपान करने वाली महिलाओं के खाते में पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की योजना तैयार की। योजना का मकसद गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण उपलब्ध कराना था। योजना के शुरु होने से लाभार्थियों को तेजी से लाभ मिलने की उम्मीद जगी। बेतालघाट ब्लॉक के गांव में भी बाल विकास विभाग ने योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित करने की कवायद शुरु की। लाभार्थियों को लाभ मिलना भी शुरु हुआ पर लगभग पचास से अधिक लाभार्थियों को दो साल बीतने के बावजूद लाभ नहीं मिल सका है जबकि अब योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 हो चुका है बावजूद लाभार्थी आज भी योजना से लाभान्वित होने के इंतजार में है। योजना से लाभ न मिलने से कई लाभार्थी मायूस भी हो चुके हैं। आवेदन करने वाले लाभार्थियों के अनुसार योजना से लाभ दिलाने के लिए तब आवश्यक कागजात व बैंक में खाते भी खुलवा दिए गए पर आज तक लाभ नहीं मिल सका है। बाल विकास विभाग की सीडीपीओ अनीता सक्सेना के अनुसार योजना में कुछ बदलाव हुआ है। पूर्व में आवेदन करने वाले लाभार्थियों को जल्द लाभ मिल जाएगा। प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।