🔳ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की उठाई मांग
🔳कोरोना काल में दो वर्ष विकास कार्य ठप रहने का दिया हवाला
🔳प्रधानमंत्री को भेजा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
🔳ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले लामबंद हुए पंचायत प्रतिनिधि

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचकर ग्राम प्रधानों ने पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की पुरजोर मांग उठाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी भेजा गया। ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले हुए कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने कोरोना काल में विकास कार्य ठप होने का हवाला दे पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने पर जोर दिया।

गुरुवार को बेतालघाट में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया की अध्यक्षता में ब्लॉक मुख्यालय में हुई बैठक में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने का मुद्दा उठाया गया। संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा को साकार करने के लिए गंभीरता से जुटे हैं ऐसे में यदि पंचायतों का कार्यकाल भी दो वर्ष आगे बढ़ाया जाता है तो हरिद्वार समेत पूरे राज्य में एक साथ पंचायत चुनाव सम्पन्न कराए जा सकते हैं। ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी ने कहा की कोरोना काल में बीते दो वर्ष पंचायतों में विकास कार्य नहीं हो सके। दो वर्ष बढ़ाए जाने पर पंचायतों में विकास कार्य करने का समय मिल सकेंगा। बाद में बीडीओ महेश चंद्र गंगवार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। इस दौरान ग्राम प्रधान थापली अखिलेश कुमार, चौरसा सविता बिष्ट, तिवारी गांव रोहित तिवारी, बादरकोट प्रतिनिधि लाभाशु सिंह आदि मौजूद रहे। इधर रामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में भी संगठन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष आगे बढ़ाने की मांग उठाई। इस दौरान प्रधान सिरसा इंदु जीना, सुयालबाड़ी हंसा सुयाल, मनर्सा भारती जीना, हेमंत सिंह, बाली राम समेत तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।