◾ भू कटाव को बताया गांव के लिए खतरनाक
◾ ग्रामीणों ने पेयजल संकट का मामला भी जोर शोर से उठाया
◾ ब्लॉक मुख्यालय के समीप अमेल गांव में लगा शिविर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के समीपवर्ती अमेल गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगा। ग्रामीणों ने तमाम समस्याएं उठाई। विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने अमेल गांव के आमडाली तोक को भूकटाव से मंडरा रहे खतरे से बचाने को सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई।
सोमवार को बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे अमेल गांव में ग्राम प्रधान पूजा फुलारा की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगा। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल संकट तथा जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। अधिकारियों ने प्राथमिकता से समाधान का भरोसा दिलाया। शेखर फुलारा समेत अन्य ग्रामीणों ने गांव के आमडाली तोक पर मंडरा रहे खतरे के बारे में जानकारी दी। बताया कि भूकटाव से कृषि भूमि व गांव को खतरा पैदा हो रहा है जल्द सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर जिलाधिकारी के समक्ष मुद्दा उठाया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उप शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार, सीडीपीओ बीना रावत, ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिंह मचखोली, नवीन पंत, दिनेश रावत, शीशपाल बेलवाल, हरीश कश्मीरा, डा. रतन दीप सिंह, थानाध्यक्ष मनोज नयाल, सिद्धार्थ बधानी, प्रेरणा, धीरेंद्र जोशी, जीवन सिंह, हरजीत सिंह, त्रिलोक नाथ, ललित मोहन आदि मौजूद रहे।